जामताड़ा/चंदन सिंह
करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मट्टाँड एवं डुमरियों गाँव में साइबर अपराधियों के द्वारा विभिन्न बैंको के ग्राहक से ठगी करने की सूचना एस पी अनिमेष नैथानी को मिली। जिसके बाद एसपी ने साइबर अपराध थाना के डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाकर उक्त दोनों गांवों में छापेमारी की जहाँ से पुलिस को चार साइबर अपराधियों को दबोचने में कामयाबी मिली है। मौके से दो बदमाश भागने में सफल हो गया। आज साइबर अपराध थाना में डी एस पी मंजूरल होदा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की एस पी को गुप्त सूचना मिली की करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मट्टाँड एवं डुमरियों गाँव में कुछ बदमाशों द्वारा साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। एस पी के निर्देशानुसार उक्त स्थानों में छापेमारी की गई जिसमें चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया वहीं मौके से दो बदमाश फरार हो गया, जिसकी तलाशी की जा रही है। गिरफ्तार हुवे बदमाशों के पास से फर्जी 13 मोबाईल, 15 सिम, 2 ए०टी०एम० कार्ड, 5 पासबुक, 8 आधार कार्ड, 5 पैन कार्ड और एक मोटर साईकिल बरामद हुआ है।
