Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़साइबर अपराधियों ने बेटे के रेप केस में फंसे होने का झांसा...

साइबर अपराधियों ने बेटे के रेप केस में फंसे होने का झांसा देकर महिला से ठगे पैसे

साइबर अपराधियों ने बेटे के रेप केस में फंसे होने का झांसा देकर महिला से ठगे पैसे

Giridih : साइबर अपराधी लोगों से ठगी करने के लिए नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं. पहले साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर, बैंक में आधार कार्ड लिंक करने और गर्भवती महिला व बच्चों को पोषाहार दिलाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम देते थे. वहीं अब साइबर अपराधी वैसे माता-पिता को निशाना बना रहे हैं, जिनका बेटा बाहर पढ़ने गया है. ताजा मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के हरिला गांव से सामने आया है. जहां साइबर अपराधियों ने गुड़िया देवी से बेटे के रेप केस में फंसे होने का झांसा देकर 13 हजार रुपये ठग लिये. पीड़िता गुड़िया ने शुक्रवार की देर शाम बेंगाबाद थाना और साइबर थाना में आवेदन कर पुलिस से मदद की गुहार लगायी है.

गुड़िया देवी ने बताया कि उनका बेटा अंकित पांडेय हजारीबाग में रहकर 12वीं की तैयारी कर रहा है. साइबर अपराधियों ने उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल कर खुद को पुलिस अधिकारी बताया. उसने कहा कि उसका बेटा रेप केस में फंस गया है. अगर उसे केस से बचाना है तो तुरंत 50,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करो.

उसने बताया कि जिस व्हाट्सएप्प नंबर से कॉल आया था, उसके प्रोफाइल में एक पुलिस अधिकारी का फोटो लगा था. जिसको देखकर वो डर गयी. बताया कि उसने आस पड़ोस से कर्ज लेकर बताये गये नंबर पर 13 हजार ट्रांसफर कर दिया. पैसा ट्रांसफर करने के बाद महिला ने जब अपने बेटे से बात किया, तो पाया कि उनका बेटा सकुशल है. तब गुड़िया देवी को पता चला कि वो साइबर अपराधियों के झांसे में आ गयी. Ranchi: 96 लाख की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को सीआईडी ने किया गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments