गौ तस्करों ने रक्षा दल पर किया जानलेवा हमला
प्रखंड अध्यक्ष समेत चार घायल, कार को किया बुरी तरह क्षतिग्रस्त
सरायढेला थाना में प्राथमिक की दर्ज
निरसा/ मनोज कुमार निरसा : निरसा विधानसभा अंतर्गत गलफड़बाडी थाना क्षेत्र में गौ रक्षा दल के निरसा प्रखण्ड अध्यक्ष अभिजीत दास और उनके सहयोगियों पर गौ तस्करों द्वारा जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. गौ रक्षा दल के निरसा प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत दास ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की रात्रि करीब 9 बजे निरसा मुगमा डीनोबिली स्कूल जीटी रोड के पास एक गौ लदा वाहन को पकड़ा. इसी बीच 7,8 कार में सवार दर्जनों की संख्या में लोग हम लोगों की वाहन को घेर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. सभी लोग लाठी डंडा एवं रड से लैस थे. दर्जनों की संख्या में आये गौ तस्करों ने लोहे की रॉड और धारदार हथियार से गौ रक्षा दल के सदस्यों पर जानलेवा हमला किया. वहीं कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.गौ तस्करी रोकने के कारण ही गौ तस्करों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पिछले 2 दिन पहले ही भाजपा नेता रमेश पांडेय ने भी फोन कर धमकी दी थी. आगे बताया कि निरसा के शमसाद खान गौ तस्करी की गाड़ियों को पार करवाने का काम करता है.

उन्होंने आरोप लगाया कि गौ तस्करों ने हमारे एक सदस्य को उठाकर ले गए और बुरी तरह उसे घायल कर मुगमा जीटी रोड के पास फेंक दिया. इस घटना में गौ रक्षा दल के प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत दास समेत काजल गोप, बुबाई पांडेय व संदीप रविदास बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पीएमसीएच धनबाद में चल रहा है. इस संबंध में सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

