Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़कोरोना पाज़िटिव मरीज , स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

कोरोना पाज़िटिव मरीज , स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

 

धनबाद/मनोज कुमार सिंह धनबाद: धनबाद में करीब एक साल बाद फिर से कोविड ने दस्तक दी है। कोयलांचल में एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है डॉक्टरों ने तुरंत ही उसे केंद्रीय अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया।
इस संबंध में जिले के सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन ने बताया कि पश्चिम बंगाल से एक बीसीसीएल कर्मी आया है जिसमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। उसे इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है।

इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन ने बताया कि मरीज के बंगाल से धनबाद तक की जानकारी जुटाई जा रही है जिससे यह पता चल सके कि उक्त संक्रमित व्यक्ति किन-किन लोगों से, कहां-कहां मिला जिससे कि उसके संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान कर उनकी भी जांच कराई जा सके. बताया जा रहा है। कि ढांगी मोड़ स्थित वसंत विहार निवासी 58 वर्षीय बीसीसीएलकर्मी वह कैंसर से भी पीड़ित हैं और वो 21 अप्रैल को कोलकाता के एचसीजी इको कैंसर सेंटर में इलाज कराने आए थे।

धनबाद में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें धनबाद भेज दिया गया मंगलवार की रात उन्हें सेंट्रल अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था।उनके कैंसर की बीमारी को देखते हुए बुधवार की शाम दुर्गापुर स्थित निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया डॉक्टर चंद्र भानु प्रतापन ने कहा कि कोरोना का मामला आने के बाद विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। अस्पताल के स्टाफ को भी दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं।

मरीज को केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया

बता दें धनबाद जिले में कोरोना का आखिरी मरीज एक साल पहले 14 अप्रैल 2023 को मिला था अब एक बार फिर यहां कोरोना की पुष्टी हुई है यहां आईसीएमआर का आरटी-पीसीआर लैब पूरी तरह से बंद हो चुका है। ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर! कोरोना के समय बढ़ा किराया रेलवे ने लिया वापस, दस से 50 रु. तक घटा किराया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments