भोजपुर। भोजपुर में एक प्रेमी का आम के पेड़ से लटका शव मिला है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका से झगड़े के बाद उसके दुपट्टे से लटकर उसने खुदकुशी कर ली। लड़के का शव घर से 500 मीटर दूर पेड़ से लटका मिला है। वो घर से दोस्त के बर्थ डे पार्टी में जाने की बात कहकर निकला था। बुधवार की सुबह लोगों ने आम के पेड़ से उसके शव को लटका हुआ देखा तो घर वालों की सूचना दी।
मृतक की पहचान प्रकाश कुमार सिंह (23) के रूप में हुई है। वो इंटर की पढ़ाई कर चुका था और नौकरी की तैयारी कर रहा था। घटना जिले धोबहां थाना इलाके के भदेया गांव का है। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भिजवाया।
प्रकाश के दोस्तों ने बताया कि वो मंगलवार की देर शाम अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए बक्सर जिले के कृष्णब्रह्म गया हुआ था। दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हुई और गुस्से में आकर प्रकाश ने अपना मोबाइल उसके सामने तोड़ दिया और उसका दुपट्टा लेकर गांव चला आया।
