Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़गंगा घाट पर हुए नाव हादसे में लापता 4 लोगो में 2...

गंगा घाट पर हुए नाव हादसे में लापता 4 लोगो में 2 का मिला शव

गंगा घाट पर हुए नाव हादसे में लापता 4 लोगो में 2 का मिला शव

रोहतास: बाढ़ के उमानाथ गंगा घाट पर हुए नाव हादसे में डूबे NHAI के पूर्व अधिकारी अवधेश कुमार सिन्हा (60) और उनके भांजे नीतीश कुमार (36) का शव बरामद किया गया. वहीं दो लोगों की तालाश जारी है.अवधेश कुमार सिन्हा नालंदा जिले के अस्थमा थाना अंतर्गत मालती गांव के रहने वाले थे.

वहीं नीतीश कुमार सराय थाने के कमल बीघा का निवासी था. दोनों शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. दूसरी तरफ अवधेश सिन्हा के बहनोई हरदेव प्रसाद और भाभी मंजू देवी को गंगा नदी में खोजने के लिए लगातार प्रयास जारी है.

उमानाथ गंगा घाट पर हुई नाव हादसे में लोग डूबने लगे थे जिसमें 13 लोगों को बचा लिया गया था. जबकि चार लोग लापता थे. अवधेश कुमार सिन्हा एनएचएआई में क्षेत्रीय पदाधिकारी के पद से रिटायर हुए थे. उनकी मां का श्राद्ध कर्म के बाद शुद्धिकरण स्नान करने के लिए बाढ़ के उमानाथ घाट पर आए थे. इस घटना को लेकर डीएम ने जांच का आदेश दिया गया था. वहीं, एसडीएम ने मामले को लेकर की गई लापरवाही को लेकर जांच शुरू कर दी. इसमें कई स्थानीय अफसरों पर गाज गिरने की संभावना है.

आरा के शिवपुर घाट से चारों दोस्तों का शव बरामद

शिवपुर घाट पर की सुबह गंगा में डूबे खरौनी निवासी चारों दोस्तों का शव की सुबह बरामद कर लिया गया. शव मिलते ही चारों छात्रों के घरों में कोहराम मचा गया. postmartem के बाद दोपहर एक साथ पिकअप से चारों युवकों का शव पहुंचा, तो उनके घरों में चीख-पुकार मच गयी.

चारों घरों (दीपू यादव, सोनु कुमार, निशु शर्मा और रामजी गोड़ ) के पड़ोसी के आंखों से आंसू छलक रहे थे. करीब दो बजे एक साथ गांव से चारों का शव दाह-संस्कार के लिए गांव से शिवपुर घाट के लिए एक साथ निकलने लगा तो गांव के लोग रो पड़े.Bihar: टेम्पो से गंगा स्नान कर लौट रहे थे सभी, ट्रक ने मारी टक्कर हादसे में एक की मौत, 11 लोग घायल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments