जामताड़ा/चंदन सिंह: सुभाष चौक और इंदिरा चौक पर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर जामताड़ा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को सुभाष चौक और इंदिरा चौक पर जश्न मनाया जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी और मिठाई बाट कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
वही भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा ने बताया कि आज देश और पार्टी के लिए बहुत खुशी की बात है की हमारे पार्टी के तीसरी बार सरकार बनी और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री का शपथ लिए हैं।
इसीलिए आज हम सभी कार्यकर्ता एक साथ मिलकर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए जश्न मना रहे हैं और यह संदेश दे रहे हैं कि 5 साल फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार मजबूती से देश के हित के लिए कार्य करेगी और सभी वर्गों को लाभ होगा। क्योंकि नरेंद्र मोदी हमेशा से ही सभी वर्गों को लेकर चले हैं और आगे भी चलेंगे।
