जामताड़ा/चंदन सिंह: अमर शहीद सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने समर्थकों के साथ में गांधी मैदान स्थित प्रतिमा स्थल पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर भाजपा नेता हरि मोहन मिश्रा ने कहा कि अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्रता की लड़ाई शुरू करने वाले आजादी के इस महान नायक के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
उन्होंने कहा कि आज के दिन उनके और उनके जैसे लोगों ने जो कुर्बानी दी उनके प्रति यह देश हमेशा कृतज्ञ रहेगा। आज उन्हें देशवासी सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा की ओर से भी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया है।
