Jamshedpur जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव-2024 के तहत जमशेदपुर संसदीय सीट पर पिछले 25 मई को संपन्न मतदान की गणना जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में मतों की गिनती जारी है. अबतक की मतगणना के अनुसार भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो अपने निकटतम प्रत्याशी झामुमो के समीर कुमार मोहंती से आगे चल रहे हैं. विद्युत वरण महतो 4 लाख 15 हजार 044 मतों के साथ समीर कुमार मोहंती के मुकाबले 1 लाख 77 हजार 312 मतों से आगे हैं. चौथे राउंड तक समीर कुमार मोहंती को 2 लाख 37 हजार 732 मत मिले हैं. इन दोनों प्रत्याशियों के ही बीच सीधा मुकाबला चल रहा है. चुनाव परिणाम के रुझान को लेकर भाजपा समेत एनडीए खेमे में काफी उत्साह है. मतगणना केंद्र के बाहर एनडीए नेता और कार्यकर्ता अभी से ही जीत का जश्न मना रहे हैं.
भाजपा प्रत्याशी विद्युत महतो 1 लाख 77 हजार 312 मतों से आगे
RELATED ARTICLES
