Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने कहा, किसी दल विशेष के प्रत्याशी को...

भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने कहा, किसी दल विशेष के प्रत्याशी को जीतने में जुटे हैं जिला प्रशासन के लोग

भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने कहा, किसी दल विशेष के प्रत्याशी को जीतने में जुटे हैं जिला प्रशासन के लोग

रांची : झारखंड में आज तीन लोकसभा सीट (गोड्डा, दुमका और राजमहल) पर तीसरे चरण का मतदान voting हो रहा है. इस बीच दुमका से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है उन्होंने कई पोलिंग बूथो पर गड़बड़ी की बात कही है उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन के लोग किसी दल विशेष के प्रत्याशी को जीतने में जुटे है.

उन्होंने मतदान केंद्र में देरी से वोटिंग कराने का आरोप और कई लोगों के बिना वोट डाले वापस जाने की बात कही. उन्होंने किसी दल विशेष पर पोलिंग बूथ पर लाइन में लगे वोटरों को पैसे बांटने भी आरोप लगाया. हालांकि सीता सोरेन की शिकायत के बाद जिला उपयुक्त मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं.

कई पोलिंग बूथों Polling boothsपर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सीता सोरेन ने जिला के उपायुक्त से शिकायत करने की, मगर उनकी शिकायत पर एड्रेस नहीं किया गया. इस मामले पर उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही. बता दें, सीता सोरेन दुमका के बूथ संख्या 45 पर पहुंची थी जहां उन्होंने इस तरह के आरोप लगाए. सीता सोरेन ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए चुनाव रद्द करने की भी मांग की है. भाजपा दुमका लोकसभा सीट से बड़े अंतर से जीतेगी: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments