Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़आज रांची लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ, उत्तराखंड...

आज रांची लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ, उत्तराखंड के सीएम शामिल होंगे

आज रांची लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ, उत्तराखंड के सीएम शामिल होंगे

रांची : झारखंड में दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज भी नामांकन का दौर चलेगा. आज (2 मई) को रांची लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार सह सांसद संजय सेठ नामांकन करेंगे. नामांकन के वक्त उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आजसू के प्रदेश अध्यक्ष सुदेश महतो, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, सांसद, विधायक एवं प्रदेश के सभी पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. मोरहाबादी मैदान में सभा और एक रोड शो भी होना है. और इनके साथ तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.

भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ आज सुबह नामांकन से पहले काली मंदिर पहुंचे और मां काली दर्शन कर आशीर्वाद लिया. नामांकन के पूर्व एक जनसभा होगी, जिसमें छह विधानसभा के लगभग 50 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. मोरहाबादी मैदान से पूर्वाह्न 11 बजे गाजे-बाजे के साथ रोड शो के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय नामांकन के लिए प्रस्थान करेंगे. बता दें कि संजय सेठ लगातर दूसरे बार रांची सीट से चुनावी मैदान में उतरे है.

झारखंड दौरे पर यूपी के डिप्टी CM, अन्नपूर्णा देवी के नामांकन में होंगे शामिल

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी अपना नामांकन दाखिल करने जा रही है. गिरिडीह समाहरणालय में कोडरमा सीट का नामांकन होगा. नामांकन के बाद गिरिडीह सर्कस मैदान में जनसभा का भी आयोजन होगा. इसमें मुख्य रूप से केशव प्रसाद मौर्य के साथ बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी, संगठन महामंत्री कर्ममंत्री सिंह समेत बीजेपी से जुड़े तमाम बड़े और कार्यकर्ता आज मौजूद रहेंगे. रांची में मतदान 25 मई को, रांची ज़िला में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर विभिन्न तिथियों को ड्राई डे घोषित
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments