आज रांची लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ, उत्तराखंड के सीएम शामिल होंगे
रांची : झारखंड में दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज भी नामांकन का दौर चलेगा. आज (2 मई) को रांची लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार सह सांसद संजय सेठ नामांकन करेंगे. नामांकन के वक्त उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आजसू के प्रदेश अध्यक्ष सुदेश महतो, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, सांसद, विधायक एवं प्रदेश के सभी पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. मोरहाबादी मैदान में सभा और एक रोड शो भी होना है. और इनके साथ तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.
