Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़बिहार: जखिनी पुल के पास पिकअप व टेंपो की टक्कर में दो...

बिहार: जखिनी पुल के पास पिकअप व टेंपो की टक्कर में दो महिलाओं की हुई दर्दनाक मौत

बिहार: जखिनी पुल के पास पिकअप व टेंपो की टक्कर में दो महिलाओं की हुई दर्दनाक मौत

सिवान: आरा-सासाराम पथ पर जखिनी पुल के पास की शाम पिकअप व ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में टेम्पू सवार आठ यात्री घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर ले जाने के दौरान दो घायल महिला मंजू देवी व खुशी कुमारी ने रास्ते मे दम तोड़ दिया. वहीं 6 लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के ड्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप नोखा की तरफ से आ रही थी, जो सासाराम की ओर से नोखा जा रही सवारी से भरी ऑटो में टकरा गई. हादसे में ऑटो सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया. जहां रास्ते में ही दो महिला ने दम तोड़ दिया. चिकित्सक ने जांच के बाद दो महिला को मृत धोषित कर दिया.

मृतक महिला कछवा थाना क्षेत्र के कैथी निवासी अनिल सिंह की 45 वर्षिय पत्नी मंजू देवी व चुन्नू सिंह की 15 वार्षिक पुत्री खुशी कुमारी बताई जा रही है.वहीं छह घायल यात्री पप्पू साह (गोपालपुर), अजीत कुमार(गोसाईपुर), सत्येंद्र सिंह(गोसाईपुर), उषा देवी(नोखा) समेत छह को सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. सदर अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. पुलिस अधिकारी भी अस्पताल में पहुंचे हैं.

दुर्घटनाओं में नौ लोग घायल: विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में नौ लोग घायल हो गए. घायलों में सोनहन थाना क्षेत्र के ओदार निवासी पवन , आकाश , करवदिंया के कृष्णा, भगवानपुर के चंचल, भभुआ थाना क्षेत्र के जमुआंव के मनोज राम, चैनपुर के जगरिया निवासी मनीष दुबे, उत्तर प्रदेश के हाजीपुर निवासी पंकज पांडेय, अधौरा के बीरेन्द्र सिंह व पिंकू कुमार शामिल हैं. सभी घायलों केा सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल पहुंचे आकाश के परिजनों में बताया कि वह अपने घर से बाइक से ओदार बाजार जा रहा था. हजारीबाग जिले में हाथियों का आतंक बढ़ा, इंसान-हाथी संघर्ष में जा चुकी है कई जानें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments