Bihar: व्यवसाई से झपटमार,बाइक की डिक्की तोड़ 72 हजार रुपये उड़ाए
Bihar: बताया जा रहा कांपबाजार स्थित एसबीआई शाखा से कांप पश्चिमी पंचायत के मधेपुरा टोला निवासी व्यवसाई से 72 हजार रुपया निकाल कांप बाजार सड़क किनारे अपनी बाइक लगाकर दुकान से कुछ सामान खरीदने लगा. इसी बीच अपाचे बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने डिक्की तोड़कर उनमें रखें 72 हजार रुपए निकाल लिया और चलते बना. पीड़ति ने थाना में आवेदन देकर झपटमार गिरोह पर कार्रवाई करते हुए रूपए बरामदगी की गुहार लगाया है. Bihar: चुनाव ड्यूटी पर तैनात 4 सुरक्षाकर्मियों की हीटस्ट्रोक से मौत
