Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़बिहार:महिला डिप्टी मैनेजर और इंजीनियर की टूट गयी शादी

बिहार:महिला डिप्टी मैनेजर और इंजीनियर की टूट गयी शादी

बिहार:महिला डिप्टी मैनेजर और इंजीनियर की टूट गयी शादी

बिहार: बिहार:महिला डिप्टी मैनेजर और इंजीनियर की टूट गयी शादी पहले कोर्ट में, फिर सामाजिक रीति से शादी के बंधन में बंधनेवाली वधू एक्सिस बैंक की डिप्टी मैनेजर व इन्फोसिस कंपनी के इंजीनियर वर की शादी छह माह में टूट गयी. ससुराल वालों से दहेज के लिए प्रताड़ित पत्नी ने महिला थाने में 15 मई को प्राथमिकी दर्ज करायी है.इसमें पति , ससुर और सास को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सभी आरोपित मोतिहारी जिले के बजाज पटी मेन रोड मेें रहते हैं.

प्राथमिकी में बेगूसराय शहर के चट्टी रोड मियांचक निवासी अशोक जायसवाल की पुत्री ने कहा है कि 28 अक्टूबर 23 को बेगूसराय निबंधन कार्यालय में व सामाजिक शादी चार मार्च 24 को बाबाधाम देवघर में हुई. शादी में परिवार की ओर से 20 लाख रुपये खर्च किये गये. पांच मार्च को वह पति के साथ ससुराल मोतिहारी आ गयी.

बिहार:महिला डिप्टी मैनेजर और इंजीनियर की टूट गयी शादी

वहां पर कुछ दिनों के बाद प्रताड़ना शुरू कर दिया गया. माता-पिता से 10 लाख रुपये देने की मांग करने लगे. उसके बाद 19 मार्च 24 से सबने मिलकर उसके साथ मारपीट की. पति के द्वारा बोला गया कि टेंशन मत लो. हम दोनों का टिकट 22 मार्च 24 का स्कॉटलैंड के लिए बन गया है. 21 मार्च को जब स्कॉटलैंड जाने के लिए सामान पैक की तो सास, ननद व ससुर ने मेरे सारे जेवरात छीन लिये व गाली-गलौज करने लगे.

पति फिर बोला कि टेंशन मत लो. सारा जेवर बैंक के लॉकर में सुरक्षित रहेगा. फ्लाइट में बहुत जांच होती है. उसके बाद पति के साथ 22 मार्च 24 को स्कॉटलैंड चली गयी. वहां जाने के बाद कुछ दिनों तक ठीकठाक रहा. उसके बाद मेरे पति का असली चेहरा सामने आने लगा. अपने माता-पिता व बहन के बहकावे में आकर मेरा दरिंदा पति दारू पीकर मेरे साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे.

बिहार:महिला डिप्टी मैनेजर और इंजीनियर की टूट गयी शादी

मुझे धमकाया गया कि माता-पिता से शिकायत की तो तुम्हें बदनाम कर डायवोर्स दे देंगे. 29 अप्रैल 24 को रात में अपने माता, पिता व बहन के उकसाने पर 10 लाख रुपये मां-बाप से नहीं मांगने पर मारपीट शुरू कर दी. गला दबाने लगा तो किसी तरह जान बचाकर दूसरे कमरे गयी व माता-पिता को फोन कर बताया कि जल्द से यूके पुलिस को सूचना दो, नहीं तो पति मेरी हत्या कर देगा. मोदी 3.0 कैबिनेट में बिहार से प्रमुख प्रतिनिधित्व होगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments