बिहार: शिक्षा विभाग की हिटलर शाही से तंग अभिभावक और छात्र- छात्राओं ने किया विधायक आवास का घेराव
बिहार।
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अटपटा एवं हिटलर शाही वाले आदेश के चलते सम्पूर्ण विभागीय हल्के में अक्सर ही कोहराम मचने लगती है। इसी क्रम में हाल के दिनों में शिक्षा विभाग की ओर से नवम वर्ग के छात्र-छात्राओं का नामांकन स्थानीय पोषक ग्राम पंचायत के उच्च एवं, माध्यमिक उच्च प्लस टू उच्च विद्यालय में कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है।जिसके तहत स्थानीय ग्रामीण अभिभावकों , छात्र-छात्राओं का नवम वर्ग में एडमिशन करवाये जाने को लेकर परेशानियां बढ़ने लगी है । विदित हो कि कई ग्राम पंचायतों में एक से दो उच्च , उच्च माध्यमिक एवं प्लस टू उच्च विद्यालय अवस्थित हैं। लेकिन खासकर विद्यालय से घर की लंबी दूरी होने के कारण नौनीहाल बच्चे एवं बच्चियों को लंबी दूरी तय कर विद्यालय आवागमन करना कठिन प्रतीत हो रहा है। बिहार के दरभंगा में सिलेंडर ब्लॉस्ट से छह लोगों की मौत
