बिहार : अलग-अलग कमरे में नवविवाहित दंपति की लाश मिली ,फांसी लगाकर की आत्महत्या
बिहार : पूर्णिया में अलग-अलग कमरें में नवविवाहित दंपति की लाश मिली है। पुलिस का कहना है कि दोनों ने आपसी कलह के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच को लेकर सोमवार की सुबह एफएसएल की टीम बुलाई गई है। घटना रविवार देर रात्रि मीरगंज थाना क्षेत्र के बघवा गांव की है। मृतक की पहचान रिशु मंडल (23) और पत्नी रंजन देवी (21) के रूप में की गई हैं। दोनों की शादी 6 माह पूर्व ही प्रेम विवाह हुई थी।
