Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़बिहार: कार में अचानक लगी आग अंदर बैठे लोगों भागकर बचाई जान

बिहार: कार में अचानक लगी आग अंदर बैठे लोगों भागकर बचाई जान

बिहार : बिहार के मुजफ्फरपुर में देखते ही देखते एक कार में अचानक आग लग गई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला रोड के पास एक विवाह भवन के पास की है। घटना देर रात 12 बजे हुई। जब लोग कार में बैठकर जाने लगे, तभी अचानक आग लग गई। इसके तुरंत बाद कार में सवार लोगों ने जल्दी से उतरकर और दूर भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में करीब एक घंटा लगा, जिसमें एक अग्निशमन विभाग के MT1 वाहन को लगाया गया। इस दौरान आसपास के लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गई थी। आग पर काबू पाए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

बताया जा रहा है कि कार में आग लगने के बाद कुछ लोग इधर-उधर भागकर बाल्टी में पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन आग तेज होती हुई चली गई। फिर अग्निशमन विभाग द्वारा कार में लगी आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कार के पास खड़ी दो बाइक को भी नुकसान पहुंचा।

मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के फायर मैन ने बताया कि फोन से सूचना मिली थी कि शहर के अति व्यस्त आमगोला रोड के पास एक विवाह भवन के पास कार में आग लगी हुई है। उसके बाद मौके पर पहुंचे तो कार आग का गोला बन चुकी थी। एक घंटे में आग को बुझा लिया गया है। कार का नुकसान हुआ है और इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। प्रथम दृष्ट्या कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। बिहार में आगे के चरणों के मतदान में क्या रहेगा मौसम का हाल, जानें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments