Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़बिहार: बाइक सवार बदमाशों ने ठेकेदार की गोली मार कर हत्या की

बिहार: बाइक सवार बदमाशों ने ठेकेदार की गोली मार कर हत्या की

बिहार: बाइक सवार बदमाशों ने ठेकेदार की गोली मार कर हत्या की

कटिहार: थाना क्षेत्र के नेउरा चौक पर बाइक सवार बदमाशों ने निर्माणाधीन मकान के समीप ठेकेदार अजय कुशवाहा उर्फ अजय महाकाल (38) की गोली मार कर हत्या कर दी. वह खेमाईपट्टी गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि शहर की ओर से आये नकाबपोश बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें गोली अजय को लगी और वह सड़क किनारे लुढ़क गया.

लोगों ने अजय को समीप के निजी अस्पताल ले गए, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि अजय पर 2017 में बोचहां थाने के गरहां में अनील राय की हत्या का आरोप है. अनिल का भाई अजीत राय पूर्वी चंपारण के राजेपुर का मुखिया हुआ करता था.

वह करीब छह महीने पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था, फिलहाल सरकारी स्कूल में बेंच डेस्क का सप्लाई करता था. हत्या का कारण रुपये का लेनदेन भी हो सकता है.

शराब तस्करों से कनेक्शन की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने शक के आधार पर लोगों के मोबाइल को सर्विलांस पर लिया है. हालांकि तीनों मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है.

आजाद हिंद फौज से कनेक्शन की होगी जांच: एएसपी साहियार अख्तर ने खुद घटनास्थाल पर पहुंच कर जांच की है. राजमिस्त्रत्त्ी सुरेंद्र प्रसाद एवं मजदूर शिवचंद्र प्रसाद का बयान लेने के बाद एएसपी ने बताया कि अजय का आजाद हिंद फौज से कनेक्शन की जानकारी मिली है. इसके अलावा कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. परिजनों ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई है.

डिप्टी सीएम ने एसआईटी जांच का दिया निर्देश: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने डीजीपी को फोन कर घटना की एसआईटी जांच कराने का निर्देश दिया है. अजय भाईयों में बड़ा था. छोटा भाई अभिषेक कुमार, पिता रंगीलाल प्रसाद, मां इंदु देवी और पत्नी निक्की देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. अजय को बच्चे हैं. चुलबुल (13) और अमन कुमार (10) भी घटना के बाद से दहशत में है. इधर, बीजेपी नेता अजय कुमार ने परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही कार्रवाई का भरोसा दिया है.

आंखों देखी : प्रत्यक्षदर्शी राजमिस्त्रत्त्ी सुरेंद्र प्रसाद एवं मजदूर शिवचंद्र प्रसाद ने पुलिस को बताया कि अजय महाकाल कार से शहर की ओर से आया और नेउरा के समीप निर्माणाधीन मकान के समीप रुक कर पेड़ की छांव में बैठ गया. यह मकान नेउरा के ही जय कुमार, राजेश कुमार और संतोष कुमार का है, जो अजय के स्त बताये जाते हैं. कुछ ही देर बाद बिना नंबर प्लेट की हाईस्पीड बाइक पर सवार बदमाश भी शहर की ओर से आये. बदमाश मास्क पहनकर बाइक पर बैठा रहा, जबकि गमछा से अपना मुंह ढके बदमाश बाइक से उतरते ही ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें से गोली अजय को लगी और वह लुढ़क गया. इसके बाद तीनों बदमाश शहर की ओर लौट गए. बिहार : अलग-अलग कमरे में नवविवाहित दंपति की लाश मिली ,फांसी लगाकर की आत्महत्या

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments