Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Begusarai: पुलिस ने छापेमारी कर बड़े हथियार, कट्टा समेत भारी मात्रा में...

Begusarai: पुलिस ने छापेमारी कर बड़े हथियार, कट्टा समेत भारी मात्रा में गोलियां बरामद की

Begusarai: पुलिस ने छापेमारी कर बड़े हथियार, कट्टा समेत भारी मात्रा में गोलियां बरामद की

बेगूसराय: साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक, नीमाचांदपुरा थाना के दमदमा व चकिया थाना क्षेत्र के सिसवना गाछी में पुलिस ने छापेमारी कर हथियार के जखीरे व गोलियों के साथ सात बदमाशों को दबोचा है.

पुलिस के हत्थ चढ़े बदमाशों में चकिया थाना के सिमरिया एक निवासी दिनेश कुमार सिंह के पुत्र रूपेश कुमार उर्फ कन्हैया का नाम शामिल है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा व पांच गोलियां बरामद की है. पुलिस हिरासत में आए कुख्यात पर चकिया, बरौनी व गढ़हरा थाना में सात मामले दर्ज हैं. नीमाचांदपुरा थाना के दमदमा गांव में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पंकज सदा को एक देसी कट्टा व दो गोलियों के साथ दबोचा है.

वह मुफस्सिल थाना के सांख गांव निवासी राम प्रवेश सदा का पुत्र है. दारोगा ललन सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान बदमाश पकड़ा गया. साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक में की रात पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार व गोलियां बरामद की है. हथियार को भुसकार में छिपाकर रखा गया था.

पुलिस छापेमारी के दौरान प्रत्यशदर्शियों के अनुसार पुलिस के द्वारा भूस्कार से तीन बड़े हथियार व गोलियां बरामद की गयी है. जबकि, पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, साहेबपुरकमाल थाने की पुलिस हथियार बरामद होने की बात तो स्वीकार करती है लेकिन कौन हथियार है, यह बताने से परहेज कर रहे हैं. असल में यह वही जगह है जहां इसी साल तिहरा हत्याकांड हुआ था.

उसके बाद हथियार का जखीरा मिलने की जानकारी मिलते ही विष्णुपुर आहोक एक बार से सुर्खियों में है. एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस छापेामरी में राइफल तो नहीं लेकिन कई कट्टे बरामद किये गये हैं. साथ बदमाशों को दबोचा गया है. बलिया एसडीपीओ ही सही जानकारी देंगे. बलिया एसडीपीओ के सरकारी मोबाइल नंबर पर उनसे लगातार संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नोट रिचेबल बता रहा था.Ranchi : कल से लागू हो जाएंगे नए क्रिमिनल लॉ, हत्यारों को 302 नहीं 101 व दुष्कर्मियों को धारा 63

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments