Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़हजारीबाग में अबुआ आवास के आवंटन में गड़बड़ी की शिकायत पर बीडीओ...

हजारीबाग में अबुआ आवास के आवंटन में गड़बड़ी की शिकायत पर बीडीओ ने जांच की

हजारीबाग में अबुआ आवास के आवंटन में गड़बड़ी की शिकायत पर बीडीओ ने जांच की

हजारीबाग :चौपारण प्रखण्ड में अबुआ आवास के आवंटन में घोर अनियमितता का मामला प्रकाश में आने पर विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला ने बीडीओ सीमा कुमारी BDO Seema Kumari को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने को कहा है. बताया जाता है कि झापा पंचायत की महिलाएं अबुआ आवास में गड़बड़ी को लेकर बीडीओ को आवेदन देने प्रखंड कार्यालय गई थी.

लेकिन बीडीओ से भेंट नहीं हुई। इसका फायदा उठाते हुए कर्मियों ने महिलाओ का आवेदन लेने से इनकार कर दिया. जिसके बाद महिलाओं ने विधायक से आपबीती बताई. विधायक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आवेदन पर अनुशंसा कर बीडीओ चौपारण को प्रेषित कर जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया. बता दें कि झापा पंचायत के कई महिलाओं द्वारा अबुआ आवास के गलत आवंटन को लेकर प्रखण्ड से लेकर जिले तक शिकायत की थी. पर कोई समाधान नहीं निकला.

अंत में थक हार कर महिलाओं ने विधायक से शिकायत की। बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला ने बीडीओ को तुरन्त जांच कर उचित कारवाई की अनुशंसा की. झापा पंचायत की शीला कुमारी, प्रीति देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी, नीलम देवी द्वारा विधायक को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि हमारे गांव झापा में बहुत ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका मकान खपरैल व जर्जर अवस्था में है. प्लास्टिक के नीचे गुजर बसर करने पर मजबूर हैं.

परन्तु उन्हें अबुआ आवास नहीं दिया गया है. मुखिया और पंचायत सेवक की मिली भगत से संपन्न लोगों को अबुआ आवास दे दिया गया है. जांच कर जरूरतमन्दों को अबुआ आवास देने का आग्रह किया गया है. बीडीओ सीमा कुमारी ने झापा पहुंचकर निरीक्षण किया. पाया कि महिलाओं का आरोप सही है. अबुआ आवास के चयन में काफी गड़बड़ियां पाई गई. बीडीओ ने कहा कि प्रखण्ड में ऐसे लाभुक स्वतः लाभ लेने का लोभ त्याग दें, नहीं तो जांच में गलत पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.Weather Update : आज झारखंड के इन हिस्सों में तेज आंधी के साथ होगी जबरदस्त बारिश

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments