Baarakar : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के नियामतपुर फाड़ी थाना अंतर्गत जलाशय के समीप एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही नियामतपुर फाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.
महिला का नाम सुमन कुमारी (37) बताया जा रहा है. उसके परिजनों ने बताया कि बीते 28 तारीख को सुबह घर से निकली थी लेकिन वापस घर नहीं लौटी. खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चलने पर परिजनों ने नियामतपुर फाडी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. रविवार को शव बरामद हुआ तो इलाके में मातम छा गया. नियामतपुर फाड़ी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. WhatsApp पर नया फीचर, था लंबे समय से इंतजार, खुशी से झूम उठेंगे यूजर्स
