जितेन्द्र दास पाकुड़। कहते हैं परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता और इस सच कर दिखाया है लिटीपाडा अंचल कार्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत देवापाड़ा गांव के राजाराम रविदास के पुत्र आर्यन ने। वे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आईआईटी जेईई एडवांस्ड एक्जाम में 2001 वें रैंक प्राप्त कर गांव के साथ-साथ अपने जिले का नाम रोशन किया है। जिससे पूरा गांव गौरवान्वित हैं। आर्यन बताते हैं कि परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता। पूरी लगन और निष्ठा से पढ़ाई करने पर उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होती है।
आर्यन के पिता राजाराम बताते हैं कि आर्यन बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है, मैट्रिक में 95% व इंटर साइंस में 96% मार्क्स लाकर सफल रहा है। आर्यन अपनी सफलता के पीछे अपने माता-पिता गुरुजनों का प्रोत्साहन एवं आशीर्वाद बताते हैं। आर्यन इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता हैं।
वही मां सुषमा कुमारी हाउस वाइफ है। आर्यन की सफलता पर माता-पिता के साथ-साथ चाचा -चाची ,मामा -मामी सहित परिवार के सभी लोग पूरी उत्साह एवं उमंग में है।
