रिपोर्ट- चंदन सिंह/जामताड़ा
जामताड़ा नगर थाना क्षेत्र में बीते 12, फरवरी को एक महिला के शव क़ो उसके घर से करीब 800 मीटर की दुरी पर मिला मामले क़ो लेकर मृतका के परिजनों ने जामताड़ा नगर थाने में मृतका की हत्या की घटना क़ो लेकर पति एवं अन्य के विरूद्ध हत्या करने का आरोप लगाया था मामला जो की महिला की हत्या से जुडा था, मामले की गंभीरता क़ो लेकर पुलिस कप्तान अनिमेष नैथानी ने जाँच क़ो लेकर SDPO जामताड़ा और नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में जाँच टीम का गठन किया और जाँच के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि मृत्तिका की हत्यारोपित के खिलाफ किसी तरह का भी कोई साक्ष्य नहीं मिला,आपको बताते चले की नामजदो ने पुलिस कप्तान अनिमेष नैथानी के पास गुहार अगर उनके खिलाफ अगर कोई साक्ष्य मिलता है तो वो सजा के हक़दार हैँ# मामले क़ो लेकर पुलिस टीम द्वारा जाँच का दायरा बदला पुलिस द्वारा के जाँच के क्रम में तकनिकी साक्ष्य और फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 1 युवक (प्रेमी )को गिरफ्तार कर पूछ – ताछ में जुट गयी, पुलिस के गिरफ्त में आए युवक ने द्वारा अपने ऊपर लगे आरोप को स्वीकार करते हुए प्रेम प्रसंग में हुए विबाद के कारण हत्या करने की बात बताई और प्रेमी के निशानदेही पर घटनास्थल से मृतका का अन्तर्वस्त्र एवं अन्य सामग्री एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल को जप्त कर लिया और जेल भेज दिया गया ।

