Monday, December 15, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़हादसा: यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौत, दर्जनों यात्री घायल

हादसा: यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौत, दर्जनों यात्री घायल

हादसा: यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौत, दर्जनों यात्री घायल

तोपचांची: तोपचांची थाना क्षेत्र के तोपचांची बाजार स्थित नेशनल हाईवे पर मंगलवार अहले सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां मुजफ्फरपुर से कोलकाता जा रही राज बस (BR 06 PF 1423) ने चलती ट्रक में जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में बस चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गये. मृतक की पहचान बिहार के वैशाली निवासी ब्रजेश कुमार के रूप में हुई है. इधर ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. वहीं तोपचांची पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर थाना ले आयी और जांच-पड़ताल में जुटी है.

ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, राज बस बिहार के मुजफ्फरपुर से कोलकाता जा रही थी. तोपचांची के समीप ओवरटेक करने के दौरान बस ने एनएच में चलती ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर जोरदार होने के कारण बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

वहीं बस चालक की मौत हो गयी. जबकि बस में सवार करीब 15 यात्री घायल हो गये. सभी यात्रियों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहोबहियार लाया गया. जहां गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया.

दो घंटे तक बस में फंसा रहा ड्राइवर
जानकारी के अनुसार, बस और ट्रक की टक्कर के बाद बस जाकर डिवाइडर में फंस गयी. एनएच कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस को बाहर निकाला. वहीं बस चालक ब्रजेश कुमार महतो भी करीब दो घंटे तक बस में ही फंसा रहा. जिससे उसकी मौत हो गयी
14 दिन पहले भी राज कंपनी की बस हुई थी दुर्घटनाग्रस्त
बता दें कि बीते 30 अप्रैल को तोपचांची थाना क्षेत्र में कोलकाता से नवादा जा रही राज बस का दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इस हादसे में बस चालक और एक यात्री की मौत हो गयी थी. वहीं दर्जनों यात्री घायल हुए थे Chatra News : रामनवमी के दिन चतरा में बड़ा हादसा… नदी में नहाने गईं 5 बच्चियां डूबीं, 2 की मौत
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments