चोरी की स्कार्पिओ के साथ एक युवक हुआ गिरफ्तार, गया जेल
दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट दारु- थाना प्रभारी शफीक अंसारी ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पुनाई पंचायत के जरगा से एक सफ़ेद रंग की स्कार्पिओ के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक्का नाम सुजीत कुमार पिता वकील ठाकुर टाटीझरिया थाना क्षेत्र के झरपो का रहने वाला है
चोरी की सफेद् रंग की स्कॉर्पियो वाहन संख्या बी आर 31 पी ए 5286 के साथ जरगा से गिरफ्तार किया गया। इस मामले मे बरामद वाहन बिहार क्षेत्र का है जिसकी बिस्तृत जानकारी नही मिल पायी है।गिरफ्तार युवक को मंगलवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।
जमशेदपुर: गैर कंपनी इलाके में आगामी अगले माह में छह फीसदी बिजली चोरी कम होगी, नया टार्गेट तय
