गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के डुको गांव में सोमवार को दिन दहाड़े घर में घुसकर 60 वर्षीय वृद्ध महिला सावित्री देवी की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी. घटना के समय महिला के घर में कोई नहीं था. चरवाही कर लौटे मृतका सावित्री देवी के पति सीताराम महतो ने घर का दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गये. उसकी पत्नी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी. उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद घाघरा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और घटना आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. घटना के संबंध में ग्रामीण कुछ भी बोलने से कतरा रहे थे.
गुमला में डायन-बिसाही के संदेह में धारदार हथियार से मारकर महिला की हत्या
