Friday, December 12, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़रानीगंज गड़ेरिया गांव में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग

रानीगंज गड़ेरिया गांव में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग

रानीगंज गड़ेरिया गांव में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग

गया: प्रखंड की नगर पंचायत के रानीगंज गड़ेरिया गांव में रात एक किसान के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. घटना में करीब एक लाख से अधिक की संपति जलकर राख हो गया. ग्रामीण बताते है कि आग करीब रात के बारह बजे लगी थी. जिस समय घर के पूरे परिवार बेखबर सो रहे थे. अच्छा रहा कि आग की लहर तेज होने के बाद घर में धुआं फैलने से लोगों को अचानक नींद खुल गई.

जिससे घर में सो रहे बच्चें व अन्य परिवार आग बेकाबू होने से पहले घर से बाहर आ गए. घर के मालिक धनंजय कुमार बताया कि कि हमलोग सो रहे थे. अचानक लकड़ी जलने की आवाज से नींद खुली, तो देखा की घर में आग लगी हुई हैं. आनन फानन में घर में सो रहे बच्चें व अन्य सदस्यों को जगाकर घर के बाहर भेज. इसके बाद हल्ला कर ग्रामीणों को जगाए. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

रानीगंज गड़ेरिया गांव में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग

घर में रखा फ्रीज, पलंग, खटिया, जेवर, कपड़े, बर्तन और खाने के लिए रखे गए गेहूं-चावल जल गए. ग्रामीणों के जगाने के बाद खेत में लगे तीन चार मोटर पंप चालू कर ड्लेवरी से पानी लाकर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. वे बताते हैं कि मेरा सब कुछ जल गया.

पुलिस पर फायरिंग में एक और अपराधी गिरफ्तार: शहर के विष्णुपद थाना की पुलिस ने सलेमपुर से एक अपराधी को गिरफ्तार किया. विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि 15 को कुछ अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर अपने दोस्त को छुड़ा ले गये थे. इस मामले में लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी.

इसी क्रम में 17 को सिविल लाइन थाना के नादरागंज के रहने वाले बाबू उर्फ मगज व राजा ने सिविल लाइन थाना में समर्पण किया था. वहीं फरार सुधीर को गिरफ्तारी के लिए लगतार छापेमारी की जा रही थी. की देर रात छापेमारी कर सलेमपुर से सुधीर कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जमशेदपुर में गोलमुरी बाजार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो लाख का नुकसान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments