दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट : दारु (हज़ारीबाग)- प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से 31 हाथियों का झुंड लगातार तबाही मचा रहा है प्रखंड क्षेत्र के दिग्वार सोन् डीहा ,गाड्या, चीरवा इर्गा आदि जगहों पर हाथी रोजाना पहुंचकर भारी नुकसान कर तबाही मचा रहे हैं, इन हाथियों के झुंड में छोटे बड़े कुल 31 हाथी है एक हाथी की मौत कुछ दिन पूर्व विद्युत करंट लगने से हो गई थी।
दीवार पंचायत के बसरिया गड्डा सोनडीहा मे विकाश कुमार पिता दिलचंद महतो के कोरगेट शीट के घर को पुरी तरह से तोड़ दिया और घर मे रखे धान, प्याज़, आलू, खीरा व अन्य सब्जियों को खा गया।इस बारे मे भुक्तभोगी ने बताया की उसके परिवार के तीन सदस्य घर मे सोये थे तभी एक हाँथी ने उसके घर मे दस्तक दी और घर को तोड़कर अनाज खा गये। हाँथी के कारण उसका घर पुरी तरह ध्वस्त हो गये और उनके चार से पांच लाख रुपैये की क्षति हुई है।
इसमे गनीमत रही की वे लोग घर से भाग गये जिस कारण उन लोगो की जान बच गयी। हाँथियों ने इसके बाद चिरवां मे छत्रपति शिवाजी विद्यालय की चारदीवारी तोड़ दी और बहुत सारे किसने की फसलों को बर्बाद कर दिया।हांथियों के आतंक के डर बड़ी संख्या मे ग्रामीण रातजग्गा कर हांथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं पर हाथी एक ही जगह जमा हुआ है।
इस बारे में वनरक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि बड़कागांव से एक स्पेशल दस्ता आया हुआ है पर झुंड के एक हाथी की मौत होने के बाद हाथियों के व्यवहार में परिवर्तन देखा जा रहा है लाख प्रयास के बाद भी वह इस क्षेत्र से उन्हें दूर खदेडने मे सफलता नही मिल पा रही है।वन विभाग को उम्मीद है कि एक से दो दिनों में हाथी दूसरे क्षेत्र मे प्रवेश कर जाएंगे। दारू थाना के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च