Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर का...

गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर का आयोजन किया गया

गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर का आयोजन किया गया

कटिहार: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत आयोजित कैंप में गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी.

हेल्थ मैनेजर कमरान अहसन ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनीष कुमार, डॉ. राजकुमार, डॉ. किरण कुमारी, डॉ. पुष्पा कुमारी एवं डॉ. शिमाईला हैदर की पांच सदस्यीय टीम गठित की गयी थी. टीम में पांच जीएनएम, पांच सीएचओ व दस पारा मेडिकल स्टाफ शामिल थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कैंप में पांच गर्भवती महिलाओं में ब्लड की कमी पायी गयी.

जिन्हें आयरन विटामिन सहित अन्य आवश्यक दवा उपलब्ध करायी गयी. एनीमिया की शिकायत पाए जाने पर पांच गर्भवती महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया. गर्भवती महिलाओं के वजन, ब्लड प्रेशर, कोरोना संक्रमण, यूरिन कल्चर, ब्लड कल्चर, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य आवश्यक जांच की गई. जांच के दौरान गर्भस्थ बच्चे की स्थिति देखी गयी. अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जांच कराने के लिए सुबह नौ बजे से ही गर्भवती महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

दोपहर तक आयोजित कैंप में महिलाओं की जांच चल रही थी. इस अवसर पर महिलाओं के बीच मौसमी फल का भी वितरण किया गया . हेल्थ कैंप में सीएचओ प्रियंका सिंह, मनीषा कुमारी, श्वेता कुमारी, सपना कुमारी, सीएचओ इंचार्ज जीएनएम खुशबू कुमारी, प्रियंका कुमारी, लैब टेक्नीशियन राजन कुमार सिंह मौजूद थे.

मुख्य परिचालन प्रबंधक ने जंक्शन का किया निरीक्षण: पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सतपथी ने थावे जंक्शन का निरीक्षण किया. परिचालन प्रबंधक गोरखपुर से कप्तानगंज होते हुए स्पेशल गाड़ी से थावे जंक्शन पहुंचे. उन्होंने थावे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन का निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वे निरीक्षण करने के बाद गोपालगंज होते हुए छपरा कचहरी के लिए रवाना हो गए. मौके पर स्टेशन अधीक्षक योगेन्द्र सिंह, स्टेशन मास्टर राजेश कुमार सहित रेलकर्मी एवं आरपीएफ के जवान मौजूद रहे. क्राइम:ससुरालवालों ने 30 वर्षीया गर्भवती विवाहिता सीमा कुमारी की हत्या की, साक्ष्य भी मिटाया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments