Wednesday, October 29, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से बारातियों की बस में...

हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से बारातियों की बस में भीषण आग लग गई, दो बसकर्मी झुलसे

हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से बारातियों की बस में भीषण आग लग गई, दो बसकर्मी झुलसे

रांची : दुमका Dumka जिले के दिग्घी ओपी क्षेत्र अंतर्गत श्री अमडा में बारात लेने जा रही एक बस हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से आग लग गई. जिसमें दो बस झुलस गए. दरअसल, बस पर अचानक हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से बस जलने लगी. तार के संपर्क में आते ही बस में आग लग गई. देखते ही देखते पूरा बस जलकर खाक हो गया.

बस में आग लगते देख बस चालक तुरंत बस से बाहर कूद गया. लेकिन बस का खलासी सहित दो लोग बच कर निकलने में नाकामयाब रहे. और वे दो लोग झुलस गए. उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल Medical College Hospital भेजा गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. और आग पर किसी तरह काबू पाया गया. वहीं, गनीमत की बात रही कि इस बस में कोई नहीं था. इसी वजह से किसी के कोई जान की छति नहीं हुई है. यह दुमका में बड़ा हादसा होते-होते आज टल गया.रांची : ईओयू ने नीट पेपर लीक मामले में देवघर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments