बिहार: लू लगने से 60 तो औरंगाबाद में 15 लोगों की मौत
बिहार: देशभर में आसमान से आग बरस रही है. भीषण गर्मी अब जानलेवा साबित होने लगी है। बिहार में अब सूरज की गर्मी से लोग मर रहे हैं. लू ने अब तक 60 लोगों की जान ले ली है। सबसे ज्यादा मौतें औरंगाबाद में हुईं. मरने वालों में सुरक्षाकर्मियों समेत 10 लोग ऐसे हैं जिनकी चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. आइए जानते हैं बिहार में लू से कब राहत मिलेगी.
इन राज्यों में हुईं मौतें: बिहार की राजधानी पटना में गर्मी से अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि औरंगाबाद में मरने वालों की संख्या 15 है. भीषण गर्मी से भोजपुर में 10, रोहतास में 8, कैमूर में 5, गया में 4, मुजफ्फरपुर में 2, शेखपुरा में 2 लोगों की मौत हो गयी. जमुई, सारण, बेगुसराय जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
सबसे ज्यादा मौतें औरंगाबाद में: औरंगाबाद स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरुवार को औरंगाबाद में गर्मी के कारण 12 लोगों की मौत हो गई. 20 से ज्यादा लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. अब जिले में भीषण गर्मी से मरने वालों की संख्या 15 हो गयी है. पिछले एक सप्ताह से औरंगाबाद में तापमान 45 से 48 डिग्री के बीच बना हुआ है. गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
बिहार: लू लगने से 60 तो औरंगाबाद में 15 लोगों की मौत
