Monday, December 15, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

झारखंड। सरकारी स्कूलों,पंचायत भवन,अस्पताल तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर जिला चोर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ने में कटकमसांडी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कटकमसांडी तथा पदमा ओपी पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान छापेमारी कर गिरोह में शामिल चार अपराधियों को अलग अलग गांव से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में बरही थाना के पदमा ओपी थाना क्षेत्र के सरैया डीह निवासी तुषार ठाकुर,लक्षमण मेहता, दोनई खुर्द निवासी विकास मेहता तथा पदमा गांव के रतन कुमार शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के सामान भी पुलिस ने बरामद किया है।कटकमसांडी थाना प्रभारी देवदत कुमार सिंह ने बताया कि गत 12 अप्रैल 2024 को कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कुरहागडा एवं आराभूसाई स्कूल में अज्ञात चोर के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

चोरों ने स्कूल से गैस सिलेन्डर, मीड डे मिल का चावल सहित अन्य सामान की चोरी किया था।घटना को लेकर कटकमसांडी थाना में 13 अप्रैल को कटकमसांडी थाना कांड संख्या 72/024 के तहत आईपीसी की विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया था।

आये दिन कटकमसांडी थाना एवं पदमा ओ०पी० के सीमावर्ती इलाकों में चोरी की घटना में वृद्धि को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के द्वारा चोरी के कांडों का उद्देदन हेतु पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय नीरज पाठक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के तकनीकि अनुसंधान एवं प्राप्त सूचना के आधार पर छापामारी किया गया और अंतर अंतर जिला चोर गिरोह का उद्भेदन किया गया।इस घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जबकिं कुछ अन्य सदस्य फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

चोरी गई सामान को बरामद किया गया है।उन्होंने यह भी बताया कि गिरोह के लोगों ने मयूर हंड़ थानां क्षेत्र के शोकी के आगनवाड़ी व स्कूल तथा पदमा थानां क्षेत्र के बरदेवा, कुटीपीसी, सरैया चट्टी,जिहू अडार के सरकारी स्कूलों में चोरी की बात कबूल किया है। अंतर जिला चोर गिरोह में शामिल चोरों के गिरफ़्तार के उसके निशान देही पर चोरी के सामानों की बरामदगी की गई है।

इन सामानों में 10 गैस सिलिन्डर,गैस चुल्हा- 06 पीस,बडा डेग-पांच पीस,तीन पीस छोटा डेग,सात कडाही,दो झंझरा,पांच ढक्कन,दो छोलनी,एक पीस गमला,दो पीस बाल्टी,दो बैटरी,दो इन्वर्टर तथा चोरी के सामानों को ढोने में प्रयुक्त मारुति ओमनी वैन JH02F-5167 शामिल है। छापेमारी अभियान में कटकमसांडी थानां प्रभारी देवदत्त कुमार सिंह ,पदमा ओपी थाना प्रभारी. राणा भानु प्रताप सिंह,कटकमसांडी थाना के सब इंपेक्टर बिरजा कुजूर,पदमा ओपी के सब इंपेक्टर आलोक कुमार सोरेन,एएसआई अनिल राम तथा कटकमसांडी थाना एवं पदमा ओपी० के सशस्त्र बल के जवान एवं चालक शामिल थे। जमशेदपुर: गैर कंपनी इलाके में आगामी अगले माह में छह फीसदी बिजली चोरी कम होगी, नया टार्गेट तय

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments