झारखंड। सरकारी स्कूलों,पंचायत भवन,अस्पताल तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर जिला चोर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ने में कटकमसांडी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कटकमसांडी तथा पदमा ओपी पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान छापेमारी कर गिरोह में शामिल चार अपराधियों को अलग अलग गांव से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में बरही थाना के पदमा ओपी थाना क्षेत्र के सरैया डीह निवासी तुषार ठाकुर,लक्षमण मेहता, दोनई खुर्द निवासी विकास मेहता तथा पदमा गांव के रतन कुमार शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के सामान भी पुलिस ने बरामद किया है।कटकमसांडी थाना प्रभारी देवदत कुमार सिंह ने बताया कि गत 12 अप्रैल 2024 को कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कुरहागडा एवं आराभूसाई स्कूल में अज्ञात चोर के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
चोरों ने स्कूल से गैस सिलेन्डर, मीड डे मिल का चावल सहित अन्य सामान की चोरी किया था।घटना को लेकर कटकमसांडी थाना में 13 अप्रैल को कटकमसांडी थाना कांड संख्या 72/024 के तहत आईपीसी की विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
