रांची : चतरा के टंडवा में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन करने के मामले में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव समेत 25 आरोपी को बड़ी राहत मिली है. अपर न्याययुक्त विशाल श्रीवास्तव की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में सभी को बरी कर दिया है. सीसीएल के अमरपाली कोल परियोजना के विस्थापितों ने आंदोलन किया था.
आंदोलन के नेतृत्व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को बताया गया था. आंदोलन के द्वारा पुलिस और अनोलनकारियों के बीच कई बार टकराव और झड़प हुई थी. मामले को लेकर सरकारी काम में बाधा डालने, रंगदारी मांगने,सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचाने समेत अन्य आरोप लगाकर 2 प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
