Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़हजारीबाग में अद्भुत आस्था भरा पर्व मंडा पूजा के दौरान दहकते अंगारों...

हजारीबाग में अद्भुत आस्था भरा पर्व मंडा पूजा के दौरान दहकते अंगारों पर चलकर 24 भक्तों ने आस्था का परिचय दिया

हजारीबाग में अद्भुत आस्था भरा पर्व मंडा पूजा के दौरान दहकते अंगारों पर चलकर 24 भक्तों ने आस्था का परिचय दिया

हजारीबाग: बड़कागाँव बनस मेला Barkagaon Banas Mela में शिव भक्तों ने पीठ में लोहे की कील चुभवा व बांधकर 40 फीट ऊंचे लट्ठे से परिक्रमा कर प्रसाद स्वरूप पुष्प वर्षा किया. भक्ति व आस्था का महापर्व संस्कृति व परंपराओं के साथ शिव भक्तों द्वारा जलते अंगारों पर चलने के बाद 40 फीट ऊंचे लट्ठा में लोहे की कील से बांधकर परिक्रमा करने के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय राम जानकी मंदिर मंडा पूजा आयोजित मेला संपन्न हुआ ।

महापर्व की शुरुआत एक पखवाड़े पूर्व कलश स्थापना के साथ हुई इस बीच शिव भक्तों द्वारा तपती गर्मी में भी नंगे पांव चलकर घर -घर भिक्षाटन किया गया और माता पार्वती को वस्त्र पहनाकर सुशोभित की गई साथ ही साथ शिव भक्तों द्वारा संस्कृति व परंपराओं के साथ मधुर गीत गाकर गांव समेत पूरे क्षेत्र को भक्तिमय किया गया।वही ज्येष्ठ एकादशी के शुभ अवसर पर शुक्रवार शाम मेले का आयोजन किया गया.

हजारीबाग में अद्भुत आस्था भरा पर्व मंडा पूजा के दौरान दहकते अंगारों पर चलकर 24 भक्तों ने आस्था का परिचय दिया

जहां मेला Fair में डिज्नीलैंड मेले में रंग बिरंगी छोटे-बड़े दुकानों के साथ-साथ कई तरह के झूले लगाए गए जिसका आनंद मेले में मौजूद लोगों ने खूब उठाया। सभी शिव भक्तों ने जलते अंगारों पर लंगे पाव चलकर आस्था व परंपरा की मिसाल कायम किया.

सुबह होते ही सभी शिव भक्तों को बारी-बारी से लोहे की कील पीठ में गोदाई कर 40 फीट ऊंचे लट्ठे में बांधकर तथा शिव भक्तों के पीठ में कील लगाकर झुलाया गया और इसी के साथ मंडा मेला संपन्न हो गया. मंडा मेला बड़कागाँव में बीते 12 वर्षों के बाद मंडा मेले का आयोजन किया गया. जिसके परिणाम स्वरूप मेले में असंख्या महिला पुरुष मौजूद होकर मेले का आनंद उठाया.

इस मंडा पूजा में लगभग 24 शिव भक्त भाग लिए, पूजा एवं मेले की शांति पूर्ण संपन्न कराने में अध्यक्ष पिंटू गुप्ता, दर्शन प्रसाद कुशवाहा, पुजारी चिंतामणि महतो,कीर्तन महतो, कैलाश कुमार,आनंद कुमार,प्रकाश कु. महतो ,पवन कुमार, बुधन महतो, अवधकिशोर कुमार , जयहिन्द महतो,सतीश चन्द्र ,किर्तन महतो,अरविन्द कुमार,रविन्द्र लाल, सरुजू भुईयाँ, विद्या अलंकार,संजय सागर,भुनेश्वर महतो, हुलास प्र. दांगी,बंधन महतो, प्रीतम बीबी महतो ,हरिनाथ राम, मदन महतो, चन्दन जयसवाल के अलावा तमाम पदाधिकारी सदस्य लगे हुए थे. हजारीबाग जिले में हाथियों का आतंक बढ़ा, इंसान-हाथी संघर्ष में जा चुकी है कई जानें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments