बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चन्दवारा प्रखंड मे काँको पंचायत के गारायंडीह गाँव मे गंगाधर भारती के सुपुत्र जयनन्दन भारती धृतधारी के अवसर पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार शिरकत किये. इस अवसर पर युवा नेता गौतम ने अपने कई शुभचिंतको से मिले. गौतम कुमार ने कहा की मेरा पुरा प्रयास रहता की जनता के सुख दुःख मे हमेशा साथ दे सकूँ. बरकट्ठा विधानसभा की जनता हमारी अमानत है. कम समय मे जो मुझे इतना प्यार मिल रहा इसे मैं खुद सौभाग्य मानता हुँ. गौतम कुमार चन्दवारा प्रखंड के बिरसोडीह,, पिपराडीह, झरहा, चन्द्रघट्टी बड़कीधमराय, छोटकी धमराय, गैड़ा, चरकीपहरी, हरली, बाजपुर इत्यादि गांव का भ्रमण के क्षेत्र की जनता के समस्या सुने. क्षेत्र की जनता को अस्वस्थ किये की वो दिन दुर नहीं जो आपकी समस्या आपके बीच बने रहे . जल्द ही क्षेत्र मे आकर आपकी समस्या का समाधान करेंगे. क्षेत्र भ्रमण के दौरान राजकुमार गिरी, सुमित कुमार गिरी, संदीप कुमार गिरी, मनोज भारती, नवल भारती, करण कुमार भारती, विशेषश्वर गिरी, बसंत गिरी, सुतनानंद गिरी, केदार गिरी, राम बाबु, कमल कुमार दास, रंजीत यादव, सुमण कुमार, भोला कुमार इत्यादि दर्जनों शुभचिंतक लोग मौजुद थे.
चन्दवारा प्रखंड के गारायनडीह गांव मे शादी समारोह मे शिरकत हुए युवा नेता गौतम
RELATED ARTICLES
