साहिबगंज जिले में इन दिनों लकड़ी माफिया काफी सक्रिय हो गए हैं इन माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से जंगलों की कटाई की जा रही है इन पर नकेल कसने को लेकर विभाग द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही हालांकि खानापूर्ति के लिए कभी-कभी विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाती है ।
इस क्रम में जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत बड़ा तौफीक क्षेत्र में वन विभाग एवं थाना की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुल 64 वोटा सखुआ,सिमल लकड़ी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार वन विभाग के वनरक्षी रणजीत राणा एवं थाना के एएसआई नवीन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर बड़ा तौफिक क्षेत्र से 64 वोटा लकड़ी पकड़ी गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए वंरक्षी रणजीत राणा ने बताया पकड़ी गई 64 वो लकड़ियों में 47 वोटा पतला और 17 बोटा सखुआ और सिमल की है।
फिलहाल सभी लकड़ी को जप्त कर छानबीन की जा रही है ।
