विष्णुगढ़/जीवन सोनी: विष्णुगढ़ सीएचसी में आज एक महिला ने नारी शक्ति एवं मानवता का अभूतपूर्व परिचय देते हुए एक यूनिट रक्त दान कर मिसाल कायम की। बताते चले कि विष्णुगढ़ सीएचसी में चिहुटिया निवासी नासरीन परवीन पति उमर फारूक नामक गर्भवती महिला का सिजेरियन ऑपरेशन होने के दौरान अधिक मात्रा में रक्त बह जानें के कारण मरीज की स्थिति गंभीर हो गई,डॉक्टरों ने एक यूनिट रक्त की तत्काल आवश्यकता जताई।
इस पर दीपू अकेला की पहल पर रूचि महतो ने मानवता का परिचय देते हुए एक यूनिट रक्तदान कर महिला की जान बचाई।इस पहल को देखकर तो यही कहा जा सकता है,कि मानवता जाति मजहब की दीवारें तोड़ देती है। इस कार्य की सीएचसी प्रभारी अरुण कुमार सिंह एवं सभी डॉक्टरों बधाई देते हुए सराहना की।
