इचाक प्रखंड के अंतर्गत ग्राम फुरुका की निवासी पुसम देवी पति अजय कुमार गिरी गैस जलाने के क्रम में हुई गंभीर रूप से घायल सूत्रों के अनुसार पुसम देवी खाना बनाने के लिए गैस जला रही थी जिससे अचानक पूरे शरीर में आग पकड़ लिया किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद तुरंत उन्हें हजारीबाग सदर इलाज के लिए भेजा गया डॉक्टरों द्वारा देखे जाने के बाद रांची रेफर कर दिया गया उनका 90% शरीर जल चुका है अभी वह आपात स्थिति में रांची में भर्ती हैं तथा उनका हालत अत्यंत गंभीर है अजय गिरी अत्यंत गरीब परिवार से हैं एवं उन्होंने सरकार से सहायता की मांग भी की है यह सारी बातें गोस्वामी कल्याण परिषद झारखंड प्रदेश को पता चली तो उन्होंने लोगों से सहायता करने अपील की है
गैस चूल्हा से जलने से महिला गंभीर रूप से घायल
RELATED ARTICLES
