Saturday, November 8, 2025
Homeआज तक का खबरकुआं मे गिरने से हुआ महिला की मौत

कुआं मे गिरने से हुआ महिला की मौत

ईचाक प्रखंड के निवासी सह टाईल्स मार्बल के बिक्रेता परमेश्वर यादव की माँ खेतो मे सिचाई हेतु कुँवा पर गयी थी.अँधेरे मे बिजली की चपेट मे आने से मशीन सहित कुँवा मे गीर पड़ी. अगल बगल मे कोई व्यक्ति न होने के कारण उनका मौत कुँवा मे हो गया. बहुत खोज बिन के बाद उनका शव को झगर से टटोलने पर कुँवा से निकाला गया. उनके आकस्मित मौत से हदारी गांव मे मातम छाया हुआ है. उनका अंतिम संस्कार बनारस स्थित मुक्तिधाम मे किया गया. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने क्षेत्र वासिओं से अपील कर कहा की अँधेरे मे बिजली सम्बंधित कोई काम न करे. इस तरह की घटना आये दिन सुनने को मिलता है. ऐसे मे अपने परिवार के बीच समय व्यतीत करे. एक छोटी सी गलती की वजह से एक माँ की जान अनजाने मे चली गयी. युवा नेता गौतम मे दुःख की घड़ी मे पीड़ित के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त किये.भगवान उनके आत्मा को उच्च चरणों मे जगह देने का मन्नत मांगे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments