जामताड़ा/चंदन सिंह
लोकसभा चुनाव में दुमका से भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन जामताड़ा जिला कार्यालय पहुंची एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। भाजपा में योगदान करने के बाद सीता सोरेन का जामताड़ा में पहला दौरा है। यहाँ जामताड़ा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र जामताड़ा नाला एवं सारठ के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। बैठक के दौरान सीता सोरेन ने दुमका लोकसभा के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया। मौके पर सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा में उनकी उपेक्षा हो रही थी और उनकी बात नहीं सुनी जा रही थी और यही वजह है कि उन्हें भाजपा में आना पड़ा। उन्होंने नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के लिए काफी कुछ कर रहे हैं इससे मैं काफी प्रभावित हो कर भाजपा मे आई।
