रिपोर्टर- चंदन सिंह
जामताड़ा जिले के काला झरिया में तीन दोस्तों ने मिलकर पहले मौज -मजे के लिए शराब पी पॉकेट मनी के लिए रुपया घटा तो घटना विगत 15 अक्टूबर को लूट की घटना को दिया था अंजाम, जब पेट्रोल पंप में तीन युवक रिवाल्वर के बल पर ₹40000 लूट लिया था,घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी और पुलिस तब से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के गिरफ्तारियों के लिए प्रयास कर रही थी,पुलिस ने सूचना के आधार पर मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिसमें दोनों युवक नारायणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं,उनके पास से लूट गए 11000 रुपए, एक देशी पिस्तौल तथा एक एंड्रॉयड फोन को भी बरामद करने में पुलिस ने सफलता पाई है. जामताड़ा के पुलिस कप्तान अनिमेष नैथानी ने बताया कि घटना में तीन दोस्त शामिल है जिसमें से दो की गिरफ्तारी हुई है और एक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है,यह लोग पॉकेटमनी के लिए रुपया नहीं रहने के कारण इस घटना को अंजाम दिया था उपरोक्त बातें दोनों युवकों ने पुलिस की सख़्ती से पूछताछ में स्वीकार किया, पुलिस दोनो युवकों को भेजा जेल।
