Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरधनबाद के सिजूआ मोदीडीह कोलडंप में हिंसक झड़प, एक दर्जन लोग घायल,...

धनबाद के सिजूआ मोदीडीह कोलडंप में हिंसक झड़प, एक दर्जन लोग घायल, 20 से 25 राउंड फायरिंग और बम भी फेके गए पुलिस खोखा और बम किया बरामद

धनबाद/मनोज कुमार सिंह

धनबाद : धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र बीसीसीएल एरिया 5 के सिजुआ मोदीडीह कोलयरी में संचालीत तेतुलमुड़ी कोलडम्प में वर्चस्व को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और संजुक्त मोर्चा के बीच हिंसक झड़प हो गई , वही झड़प में एक दर्जन लोगो के घायल लोगो के घायल होने की बात कही जा रही है। इसके साथ एक गुट के तरफ से 20 से 25 राउंड फायरिंग और आधा दर्जन बमबाजी भी हुआ जिसमे 6 जिंदा बम और कई कई खोखा को पुलिस ने बरामद किया गया। वही दोनो ओर से कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ भी किया गया जिसमे मजिस्ट्रेट और मीडिया के वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया। घटना के बाद कई थानों की पुलिस और सीआईएसएफ बड़ी संख्या में पँहुची है घटना स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया। बताया जा रहा है की एटक के विधायक ढुलू महतो और संयुक्त मोर्चा के समर्थको में भिडंत हुआ है। कई दिनों दे लोडिंग को लेकर कोल्डम्प में टकराव की स्थिति बनी हुई थी जिसे रोकने में बीसीसीएल और पुलिस असफल रही है। वही घटना को लेकर बाघमारा सीओ विकास आनंद ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में कर लिया गया हंगामा करने वाले के ऊपर पुलिस शक्ति से निपटेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments