इचाक प्रखंड को हजारीबाग से जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित नगवां एनएच 33 टू इचाक बाजार भाया चंदवारा सड़क के निर्माण में संवेदक की मनमानी और गुणवता में कमी को लेकर पांच गांव के ग्रामीण सड़क पर उतर विरोध किया और जम कर नारेबाजी की।
साडम, भुसाई, चंदवारा, पारटांड और धरमू गांव के ग्रामीणों ने संवेदक पर आरोप लगाते हुए कहा की हम लोग सड़क निर्माण को लेकर रांची तक की दौड़ लगाए है। बहुत मुश्किल से सड़क का निविदा हुआ है अब जब सड़क निर्माण हो रही है तो संवेदक जैसे तैसे कार्य कर निकलना चाह रहा है। मेटल की जगह डस्ट सड़क पर बिछा दिया जा रहा है। ये सारे कार्य रात के अंधेरे में किया जा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया की संवेदक मिस्त्री से लेकर मजदूर तक बाहर से लाया है जो हम सबों की बात नही सुनता।
जब तक सड़क से डस्ट को हटाकर मेटल नही बिछाया जाया तब तक विरोध जारी रहेगा। इससे पहले संघर्ष समिति की बैठक साडम गांव में हुई। बैठक में सड़क निर्माण में गुणवता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करने की बात कही गई। उपस्थित ग्रामीणों ने कहा की ठिकेदार सड़क पर पानी भी नही डलवाता जिससे धूल इतना उड़ता है की सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा। सड़क किनारे रहने वालों को भी उड़ती धूल से परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिया और गार्डवाल निर्माण में कार्य में लाए जा रहे बालू को भी निम्न क्वालिटी का बताया। विभाग के जेई सुभाष कुमार से जानकारी लेने की कोशिश की गई मगर कई बार फोन करने पर भी उन्होंने फोन नही उठाया।
