साहिबगंज : मंडरो प्रखंड अन्तर्गत कौडीखुटाना पंचायत में हो रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर अमर निकेतन नवयुवक संघ के सदस्यों द्वारा रोक करते हुए मंडरो सीओ पंकज कुमार भगत को एक लिखित आवेदन देकर सड़क निर्माण को रोकने के बारे में जानकारी दिया गया. जहां आवेदन में लिखा गया था कि सार्वजनिक जमीन पर मुखिया फंड से सड़क निर्माण जबरन किया जा रहा है जबकि यह जमीन अमर निकेतन नवयुवक संघ को जमाबंदी रैयत के द्वारा जमीन दान में दिया गया है. लेकिन यहां पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसका विरोध संघ के युवको द्वारा किया गया.
वही आवेदन मिलने के बाद सीओ पंकज कुमार भगत व मिर्जाचौकी थाना के एएसआई विजय दुबे मौके पर पहुंच कर विरोध कर रहे ग्रामीणों के साथ एक बैठक करते हुए जमीन संबंधित एवं सड़क निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली गई .तत्पश्चात सीओ पंकज कुमार भगत एवं थाना के एएसआई विजय दुबे के द्वारा क्लब के लडके एवं ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया और सड़क निर्माण कार्य को पुनः सुरु कराया. मौके पर चंद्रकांत भगत, अजय भगत उर्फ लड्डू भगत, सुशील साह, अखिलेश जयसवाल, वरुण कुमार, विजेंद्र कुमार राम, श्रवण कुमार,नवल किशोर,हिरालाल,संतोष साह सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
