Tuesday, November 11, 2025
Homeआज तक का खबरग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार को लेकर उपायुक्त को दिया आवेदन

ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार को लेकर उपायुक्त को दिया आवेदन

इचाक सड़क नहीं बनने को लेकर डाडी घाघर पंचायत की ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर चुनाव बहिष्कार किया। आवेदन के माध्यम से कहा कि 2019 में सांसद एवं विधायक से अनुरोध किया गया बावजूद इसके सड़क नहीं बन पाया था इसके उपलक्ष्य में वोट का बहिष्कार किया गया था जिस पर जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से मिलकर आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही सड़क बना दिया जाएगा परंतु 4 वर्ष बीत जाने के बाद बहुत मशक्कत से सड़क निर्माण को लेकर विशेष प्रमंडल से टेंडर भी निकला गया। जिसमें राजेंद्र गंजू के घर से लेकर मंझगावा तक पीसीसी कार्य आरंभ हुआ परंतु वन विभाग एवं विशेष प्रमंडल के एग्जीक्यूटिव द्वारा कार्य रोक दिया गया। 6 महीने बीत जाने के उपरांत कार्य चालू नहीं किया गया ठेकेदार से पूछे जाने पर बताया जाता है कि काम ऊपर से रोका गया है जब तक आदेश नहीं आएगा तब तक कार्य चालू नहीं होगा। आजादी 74 वर्ष बीत जाने के बावजूद एक भी पक्का सड़क का निर्माण नहीं किया गया। जिसको लेकर हम सभी ग्रामीण वोट का बहिष्कार करते हैं जबकि कहीं इस सड़क में वन विभाग की जमीन नहीं आती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments