Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरएसडीपीओ से मिले विद्यार्थी परिषद के छात्र, रामचरितमानस देकर किया सम्मानित

एसडीपीओ से मिले विद्यार्थी परिषद के छात्र, रामचरितमानस देकर किया सम्मानित

पाकुड़ : एसीडीपीओ अजीत कुमार विमल के स्थानांतरण होने पर अखिल विद्यार्थी परिषद पाकुड़ के कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यालय कक्ष में उपस्थित होकररामचरितमानस एवं परिषद स्मृति के रूप में छात्र दैनंदिनी भेंट कर सम्मानित किया। विश्वविद्यालय संयोजक बमभोला उपाध्याय ने बताया कि पाकुड़ के लोगों में अपनी कार्यशैली से काफी लोकप्रिय पदाधिकारी के रूप में अजीत कुमार विमल जी ने पहचान बनाई है। विशेष रूप से विद्यार्थियों एवं युवाओं के साथ उनका लगाव और अधिक रहा। समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं से उनका जुड़ाव लगा रहता था। परिषद के प्रतिभा सम्मान समारोह रक्षाबंधन कार्यक्रम विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हमेशा उनकी उपस्थिति रहती थी। उनका कार्यकाल स्वर्णिम काल रहा है। ज्ञातव्य हो कि एसडीपीओ अजित कुमार बिमल का तबादला पाकुड़ से राँची कर दिया गया है । इस मौके पर जिला समिति के सदस्य विशाल भगत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम भगत सुमित पांडे, महाविद्यालय कार्यकारणी आनंद भंडारी एवं हर्ष भगत मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments