साहिबगंज : जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णुदेव कच्छप के निर्देश पर मंगलवार को तालझारी के शहीद चौक के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान में दोपहिया वाहन सहित टोटो ओटो एवं मोटरसाइकिल का इंश्योरेंस सहित अन्य कागजात की जांच की गई। इस दौरान बिना राजिस्ट्रेशन के कई टोटो और ओटो तथा बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया गया ।
रोड सेफ्टी इंजिनियर अनुज प्रासर ने बताया कि सडक सुरक्षा माह 2024के अन्तर्गत सडक मे वाहन जांच की जा रही है।सड़क में वाहन चलाते के दौरान अधिक दुर्घटना होने को देखते जांच अभियान चलाया जा रहा है जितने भी गाड़ी जप्त किया गया उसका फाइन किया जायेगा ।जिसमे कुल चौतीस हजार छ सौ पचास रूपया का फाइन काटा गया इस दौरान आईटी सहायक राजहंस, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साहा,सडक इन्जीनियर सहित थाना बल शामिल रहे।
तालझारी में चलाया गया वाहन जांच अभियान
RELATED ARTICLES
