पाकुड़ : चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद लाइसेंसी हथियार जमा करवाने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल रखी गई है। इसके बाद भी अब तक पाकुड़ में सिर्फ 70% लाइसेंस धारकों ने ही हथियार जमा करवाए हैं। हथियार जमा करवाने की अंतिम तिथि को सिर्फ एक दिन ही बचे हैं और इसके बाद लाइसेंस धारकों के लाइसेंस रद्द करने की अनुषंसा की जाएगी।
उक्त बातें प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने कही है। साथ में उन्होंने बताया कि डीसी व एसपी के आदेश अनुसार सभी आर्म्स लाइसेंस अधिकारीयों को नोटिस भेजा जा चुका है। इसके उपरांत नगर थाना क्षेत्र में अभी तक 30% लाइसेंस धारकों ने अपना हथियार जमा नहीं किया है वह जल्द ही नगर थाना में आकर जमा कर दे।अगर कोई लाइसेंस धारक हथियार जमा नहीं करवाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 2 अप्रैल तक लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के आदेश दिए गए हैं। यह हथियार लाइसेंस धारकों को 10 जून के बाद वापिस किए जाएंगे।
