धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद: कोलांचल के वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन के आलोक में सभी थाना में वाहन चैकिंग अभियान चल रही थी। इसी क्रम में सुदामडीह पुलिस द्वारा मोहनबाजार भाटडीह मोर में स्प्लेंडर बाइक से दो संदिग्ध लोगो को भागते देखा गया। सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा, एएसआई अमलेश राम,आरक्षी महेंद्र सिंह, हवलदार अमरजीत दास के द्वारा दल बल के साथ उन दोनों का पीछा कर पकड़े, और शक्ति सख्ती से पूछताछ किए। उनकी वाहन को जांच किया तो अवैध देशी सिक्सर हथियार, 43000 नगद और आईफोन, दो मोबाईल फोन जप्त किया गया।पीछे बैठा प्रेम कुमार गोप और अभिषेक कुमार पंडित बाइक चला रहे थे। सिंदरी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने मीडिया को बताया की जोरापोखर थाना क्षेत्र के रहने वाले दो युवक पाथरडीह से मोहनबाजार होते हुए अपने निवास डिगवाडीह जोरापोखर जा रहे थे इसी क्रम में सुदामडीह पुलिस ने अवेध देशी सिक्सर हथियार , 43000 नगद,आईफोन, दो मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया । जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह के रहने वाले दोनो युवक प्रेम कुमार गोप और अभिषेक कुमार पंडित ने कबूला हैं की वे अवैध हथियार बेचते हैं और इनके साथ इस कारोबार में अन्य कई लोग भी शामिल हैं उन सभी लोगों की तलाश पुलिस कर रही हैं अनुसंधान जारी हैं।इन दोनो का अपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है।
