जामताड़ा/चंदन सिंह
जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है दो साइबर अपराधी मौके से भागने में सफल हो गए हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सरोज मंडल ग्राम मोहली झीलुवा नारायणपुर थाना और करण मंडल ग्राम सीकर पोसनी कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से चार मोबाइल 19 सिम 10 एटीएम कार्ड तथा एक लैपटॉप भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि यह लोगों को बिजली बिल जमा नहीं करने पर बिजली लाइन काटने का मैसेज देकर झांसे में ले लेते थे और उनका बैंक अकाउंट डिटेल हासिल करने के बाद उनके अकाउंट से रुपए गायब कर देते थे। जामताड़ा के एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि यह मूलत उत्तर प्रदेश एवं पंजाब के लोगों को निशाने में लेते थे। जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो छापेमारी की गई और दोनों अभियुक्त पकड़े गए।
